मानपुर. जगजीवन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस की अवसर पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ प्रो सत्येंद्र प्रजापति ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए व्यक्ति अपने स्तर से कुछ पौधे आवश्य लगाएं. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुनील कुमार के निर्देश में सभी बच्चे मौके पर उपस्थित रहे. टीम लीडर रितिक रोशन ने कहा की पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद यह है कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर करने की जरूरत है. जंतु विभाग के विभागध्यक्ष डॉ आचार्य शंकर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इस मौके पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, डॉ पुणेदु, फिलॉस्फी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संगीता कुमारी, शिक्षिका प्रियंका कुमारी उपस्थित रहीं. मौके पर स्वयंसेवकों में वैभव राज, नंदनी गुप्ता, मानवी कुमारी, बबीता, जूही, तन्वी, गीता, कैसप, हर्ष, शाश्वत, आयुष, विकास, ट्विंकल, स्वीटी, स्मिता, नेहा, तनु, आदर्श, दीपक, कुंदन रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है