खिजरसराय.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में डॉक्टर और एएनएम की मौत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ कुंदन कुमार कैंसर रोग से पीड़ित हो चुके थे. इसका पता छह माह पूर्व चला था. उनका निधन नौ अप्रैल को हो गया. वही संविदा पर कार्यरत एएनएम पूजा भारती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. श्रद्धांजलि सभा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना राय, डॉ अनीता कुमारी, स्थापना लिपिक अमरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, सुभाष प्रबंधक कृष्ण मुरारी, बीसीएम ललन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है