बोधगया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को महाबोधि मंदिर में शांति प्रार्थना की गयी व निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान बुद्ध से कामना की गयी. इस शांति प्रार्थना में बोधगया स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के लगभग 350 बौद्ध भिक्षु , लामा शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से लाओस, म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, बांग्लादेश, तिब्बत, भूटान, वियतनाम सहित अन्य देशों के बौद्ध मठों में रहने वाले बौद्ध भिक्षु व लामा शामिल हुए. इस श्रद्धांजलि सभा में बीएमपी के डीजी रविंद्र शंकरण व आइपीएस आर मल्हार विजी भी शामिल हुई और सभी ने कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की. श्रद्धांजलि सभा में बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, भिक्षु डॉ दीनानंद, भिक्षु डॉ मनोज , सदस्य डॉ अरविंद सिंह सहित अन्य शामिल हुए. श्रद्धांजलि सभा महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित की गयी जिसमें विभिन्न देशों के भिक्षु, भिक्षुणी सहित बाल लामा भी शामिल हुए. इसमें लाओस मोनस्टरी, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया, श्रीलंका बौद्ध मठ, कंबोडिया, म्यांमार, जापान , भारत के भिक्षु भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है