गया न्यूज : श्रीगुरु सिंह सभा में हुई शोकसभा
संवाददाता, गया.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद निर्दोष सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए व कश्मीर के आतंकवादियों और उसके प्रायोजक देश पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार को गुरुद्वारा रोड के श्रीगुरु सिंह सभा में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारत माता की तस्वीर के समीप दो मिनट का मौन रख व मोमबत्ती जला कर शहीद निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस तरह के जघन्य आतंकवादी घटना के लिए आतंकवादियों के प्रशिक्षक व संरक्षक देश पाकिस्तान को शीघ्र सबक सिखाने की जरूरत है. उपस्थित सभी लोगों ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया. श्रद्धांजलि सभा में अरविंद कुमार, लालजी प्रसाद, गुरुद्वारा के प्रधान एवं सचिव, वार्ड संख्या 15, 16 व 17 के पार्षद, अंकुश बग्गा, टिंकू शर्मा, बंटी शर्मा, संटी शर्मा, कुमार जितेंद्र, बृजनंदन पाठक, मुरारी केशरी, शिव दास के अलावा सिख समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है