गया जी. अहमदाबाद में वायुयान दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को विष्णुपद मंदिर स्थित गर्भगृह में श्रीविष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के संयोजन में 11 ब्राह्मणों के समूह द्वारा विशेष पूजन व तुलसी अर्चना की गयी. समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि उक्त दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हुई थी. उनकी आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर भगवान श्रीविष्णु चरण का विशेष पूजन व तुलसी अर्चना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है