गया न्यूज : वाहन जांच के दौरान धराया
शेरघाटी.
आमस थाने की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें आमस के शमसेरखाप गांव के रहने वाले रंजय कुमार व गुरुआ थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासी विशाल कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी एसएसपी आनंद कुमार ने दी. उन्होंने कहा है कि आमस पुलिस की ओर से निरंतर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में करमाइन मोड़ के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार दो युवक भागने लगे. दोनों को शस्त्र बलों के सहयोग से पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान एक युवक ने रंजय कुमार, तो दूसरे ने विशाल कुमार अपना नाम बताया है. बाइक सवार से बाइक के कागजात की मांग की गयी, तो उन्होंने पुलिस के समक्ष कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है