28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक व रुपये लूटने के मामले में दो पकड़ाये

झारखंड से बरामद हुई बाइक

22 जून की देर रात प्रेतशिला के पास हुई थी लूटपाट झारखंड से बरामद हुई बाइक मुख्य संवाददाता, गया जी. 22 जून की रात करीब 12 बजे चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला के पास स्थित किसान कॉलेज कोरमा में अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बेलागंज थाने के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले जाहिद अली के बेटे मोहम्मद अरमान से एक बाइक, एक मोबाइल व नौ सौ रुपये लूट लिये थे. इस घटना को चंदौती थाने में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस कांड का खुलासा चंदौती थाने की पुलिस ने कर लिया है. यह जानकारी डीएसपी रविप्रकाश सिंह व चंदौती थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने दी है. चंदौती थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाने के अंबातरी गांव के रहने वाले देवन यादव और रामपुर थाना क्षेत्र के नारायणगढ़-हनुमाननगर मुहल्ले के रहने वाले कौशल कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एसएसपी के द्वारा गठित टीम ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की, तो पता चला कि लूटी गयी अपाची बाइक झारखंड के चौपारण थाना इलाके में छिपायी गयी है. टीम ने वहां छापेमारी की और वहां से लूटी गयी बाइक को बरामद किया गया. साथ ही देवन यादव को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ की गयी है. उनकी निशानदेही पर उनके गिरोह में शामिल कई साथियों की पहचान की गयी और उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel