वजीरगंज.
पुलिस पर हमला करने सहित एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बीते वर्ष 2024 के मई माह में अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान एनएच 82 पर कौआखोह मोड़ पर तीन बाइकों पर सवार नौ अपराधियों ने पुलिस बल पर रोड़ेबाजी की थी, जिसमें एक सिपाही भी घायल हुआ था. इस मामले में गुरुवार की रात नामजद मनियारा निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक अन्य शराबी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है