गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक नाबालिग लड़के और एक नाबालिग लड़की को स्टेशन परिसर से सुरक्षित रेस्क्यू किया. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. इस टीम में सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार, मो खुर्शीद आलम समेत जवान मुकेश कुमार, अमित कुमार, देवेंद्र प्रसाद और राकेश कुमार सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे. अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पीआरएस के पास दो बच्चों को बैठे देखा गया. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे वाराणसी से अपने घर से बिना परिजनों को बताये निकल आये थे. बच्चों के साथ किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया. चाइल्ड हेल्प डेस्क के माध्यम से बच्चों की देखरेख की जा रही है और जल्द ही उन्हें सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जायेगा. वहीं, रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा मामले की जांच कर बच्चों को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है