पुलिस ने कट्टा व दो कारतूस किया जब्त
पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस अभिरक्षा में हो रहा इलाज
प्रतिनिधि, बेलागंज.
आपराधिक घटना को अंजाम देकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी बेलागंज में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के मोबाइल एवं कट्टे व दो जिंदा कारतूस को बरामद किया. डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के समीप रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक के पास से कट्टा और दो जिंदा कारतूस को बरामद किया. वहीं, जख्मी अपराधियों ने बताया कि चंदौती थाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दे भाग रहे थे. उसी दौरान सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. इस दौरान पुलिस को मोबाइल जख्मी युवक से बरामद हुआ. दोनों जख्मी अपराधियों में एक गया जी शहर स्थित खरखुरा निवासी धीरज कुमार है, तो दूसरा जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव निवासी चंदन कुमार है. अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि दोनों जख्मी अपराधियों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है