गया. पेयजल संकट से निगम क्षेत्र का गहरा नाता रहा है. हर बार निगम व बुडको की ओर से दावा किया जाता है कि किसी भी जगह पेयजल संकट नहीं होगा. इसके बाद भी कई जगहों से पेयजल के संकट की बात सामने आती है. इस बार नगर विकास एवं आवास विभाग भी संकट दूर करने पर नजर बनाये हुए है. विभाग के अपर निदेशक ने पत्र देकर कहा है कि जरूरत वाले एक वार्ड में अधिक से अधिक दो प्याऊ लगाया जायेगा. बोरिंग कर स्टैंड पोस्ट से पानी लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. यह काम निगम की ओर से कराया जायेगा. हर जगह यह ध्यान रखा जायेगा कि किसी भी जगह पहले से व्यवस्था होने के बाद भी वहां ही पानी का व्यवस्था की गयी. ऐसा होने पर सभी तरह की जवाबदेही नगर निगम की होगी. इधर, प्याऊ लगाने की सूचना पर संकट वाले जगह के लोग काफी खुश हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है