सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को मिली सफलता
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किये गये थे आइइडी
सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली बमों ने किया डिफ्यूज
प्रतिनिधि,
डुमरिया.
जिले के छकरबंधा थाना से सटे गया जी और औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके पचरुखिया से सात किलोमीटर दूर दक्षिण पूरब दिशा में स्थित गोवर्धन पहाड़ी के जंगल से सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन में तीन-तीन किलोग्राम के दो प्रेशर (आइइडी) बम बरामद किये हैं. इन दोनों बमों को कंबाइंड कर पहाड़ के चट्टानों के नीचे जमीन में प्लांट किया गया था. आइइडी को नये प्रेशर कुकर में प्लांट किया गया था. इस बीच सुरक्षा बलों को इसकी भनक लग गयी और पांच घंटे के सर्च ऑपरेशन में शक्तिशाली विस्फोटक बरामद किये गये. सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचने की नक्सलियों की साजिश थी. किंतु, इस सफलता के बाद नक्सलियों की मंशा पर पानी फिर गया. दोनों आइइडी बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. बता दें कि नक्सलियों ने एक बार फिर आइइडी लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इस बाबत सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पचरुखिया की गोवर्धन पहाड़ी के जंगल से दो प्रेशर आइइडी बमों को बरामद किया गया. आइइडी बमों को चट्टानों और जमीन के अंदर नीचे एक-एक कर छुपा कर कंबाइंड कर प्लांट किया गया था. हालांकि, समय रहते सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. आइइडी बम मिलने के बाद सुरक्षाबल सर्च अभियान तेज कर रहे दिये हैं. यह कार्रवाई जिला पुलिस और सीआरपीएफ 47वीं बटालियन के संयुक्त कार्रवाई में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है