गुरुआ. गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग गांव में छापेमारी कर महिला समेत दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में पिरवां गांव का रहने वाला केशो चौधरी है. उसके पास से सात लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गयी. वहीं एरुर गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ फुला देवी को गिरफ्तार किया गया है.जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है