Bihar News: बिहार के गया जिले में रामनवमी के मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पुलिसकर्मियों का महिला डांसरों के साथ डांस करना उन्हें भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर उनका डांस वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई. जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
रामनवमी के दिन दोनों दारोगा मस्ती के मूड में थे
यह मामला जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात एसआई रास बिहारी और सुशील पांडेय रामनवमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर चढ़कर महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाते नजर आए. बताया जा रहा है कि दोनों दारोगा कार्यक्रम में पूरी मस्ती के मूड में थे और डांसरों को खुलकर परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे.
दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
घटना के समय मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठने लगे, जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि वर्दी में रहते हुए भी संयम और जिम्मेदारी जरूरी है, खासकर जब बात पुलिसकर्मियों की हो. मनोरंजन की छाया में डूबी यह लापरवाही अब दोनों दारोगाओं के करियर पर भारी पड़ गई है.
Also Read: बिहार का एक ऐसा गांव जहां एक भी व्यक्ति पर मुकदमा नहीं, 111 साल में न अदालत न थाना…