बांकेबाजार. लुटुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनदाहा गांव के पास बाघमरवा जंगल में अवैध रूप से संचालित दो शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनदाहा गांव के पास बाघमरवा जंगल में अवैध रूप से शराब भट्ठी संचालित की जा रही है. इसी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वहां दो भट्टी को ध्वस्त किया गया. साथ ही लगभग 1500 लीटर जावा महुआ सहित शराब बनाने वाले उपकरण को भी विनष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर भट्ठी संचालक मौके से फरार हो गया. जिसे पहचान करने की प्रयास की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है