गया जी. नगर पर्षद बोधगया के रिक्त उपाध्यक्ष पद पर होनेवाले उपचुनाव के लिए अब तक दो उम्मीदवारों द्वारा एनआर कटायी गयी है. सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इस अनुमंडल कार्यालय के नजारत शाखा द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच छह से नौ जून तक होगा. नाम वापसी की आखिरी तिथि 10 से 12 जून तक निर्धारित है. नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन व चुनाव चिह्न का आवंटन 13 जून को किया जायेगा. उक्त पद के लिए 28 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से होगा. मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवार को निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन होने का प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है