गया. गाड़ी संख्या 22911 शिप्रा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का सामान ट्रेन में ही बुधवार को छूट गया. पीड़ित यात्री की पहचान खिजरसराय के रहनेवाले रवींद्र कुमार के रूप में की गयी है. वहीं दूसरी घटना रांची-वंदे भारत एक्सप्रेस की है, जहां सफर कर रहे एक यात्री का सामान छूट गया. शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों ट्रेनों में छापेमारी कर सामान को बरामद किया गया. सामान बरामद होने के बाद पीड़ित यात्रियों को सूचना दी गयी. पीड़ित यात्री आरपीएफ पोस्ट पर आकर सामान की पहचान की. सत्यापन करने के बाद आरपीएफ की टीम ने सामान को लौटा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है