बेलागंज (गया). सोमवार की रात बेलागंज के मेन गांव में एक सात वर्षीय बालक व उसके पड़ोसी की मौत जेनरेटर के बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से हो गयी. दोनों गांव में ही एक तिलक समारोह से भोज खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान घटना हुई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को तत्काल सीएचसी बेलागंज लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात मेन गांव के एक जनप्रतिनिधि के पुत्र का तिलक समारोह था. उसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश और मेघ गर्जन होने लगा. तेज आंधी के कारण तिलक समारोह में लगाये गये डेकोरेशन के तार इधर-उधर हो गये थे. उनके गांव के ही कामदेव शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार व सत्येंद्र यादव का सात वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार तिलक समारोह में खाना खाकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते की गली में अव्यवस्थित होकर गिरे डेकोरेशन के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद डेकोरेशन के तार से बिजली का प्रवाह हटाया और दोनों को तत्काल सीएचसी बेलागंज ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. शादी और तिलक समारोह की खुशी मातम में बदल गयी. किसी तरह आनन फानन में तिलक समारोह का कार्यक्रम को पूरा किया गया. अचानक हुई घटना से पूरा गांव मर्माहत था. ज्ञात हो कि घटना में मरे बालक प्रेम के पिता सत्येंद्र यादव की मौत चार साल पूर्व वज्रपात से हो गयी थी. वहीं चार साल बाद घर में हुई दूसरी घटना के बाद सब कोई स्तब्ध है. पूरे गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है