26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 किलो डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी व जिला पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

एसएसबी व जिला पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

दो मोबाइल और बाइक भी जब्त

प्रतिनिधि, इमामगंज. एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देशन में सलैया कैंप के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर अनुज कुमार पाठक व सलैया पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीस किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर अनुज कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर डोडा इमामगंज की ओर ले जाया जा रहा है. इस सूचना 29 वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ को देते हुए उनसे मार्गदर्शन मिलने पर सलैया पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर भोक्ताडीह गांव के पास से एक बाइक पर लदे दो बोरे में डोडा को बरामद किया गया. इस दौरान धंधेबाज सुहैल गांव के रहने वाले गौतम कुमार व विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

धंधेबाजाें से पूछताछ जारी

उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से दो मोबाइल और बाइक को जब्त किया गया है. दोनों धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है. ये दोनों डोडा को इमामगंज की ओर ले जाने की बातें बताये हैं. पुलिस दोनों से फिलहाल पूछताछ कर रही है. इस मौके पर एसएसबी के जवान सहित सलैया पुलिस उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel