डुमरिया. प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के चंदरिया डैंप के समीप से 40 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान मठहा गांव निवासी राजा महतो व शपथ महतो के रूप में की गयी है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मैगरा थानाध्यक्ष विद्या शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान चंदरिया डैंप के समीप पहुंची, तो दो लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जो पुलिस को शक हुआ व उसे पकड़ लिया. जब तलाशी ली गयी, तो उसके पास 40 लीटर शराब जब्त की गयी. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है