गया. रेल पुलिस ने शुक्रवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित वन-बी शेड के पास से दो युवकों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी बबलू कुमार और मनीष कुमार के रूप में की गयी है. दोनों आपस में दोस्त हैं और शराब की तस्करी में शामिल थे. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन के शेड के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आये. पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर दोनों युवक घबराने लगे, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 44 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे बाहर से शराब लाकर अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से बेचते हैं. रेल पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है