गया जी. ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन एक नंबर प्लेटफॉर्म के फुट ओवरब्रिज के पास विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के रेल पार डेंगाल के रहनेवाले रोहित प्रसाद व शिव सिंह के रूप में की गयी है. दोनों युवक दोस्त हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला व आरक्षी अमित कुमार, देवेंद्र कुमार, शशि शेखर व अन्य जवानों के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान फुट ओवरब्रिज के पास दो युवकों को तेजी से भागते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जांच की गयी तो दोनों युवकों के पास से 196 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब पायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है