23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : बरगद की डाल गिरने से चाचा-भतीजे की मौत

Gaya News : टिकारी-गया मार्ग पर नगर क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज मोड़ के पास शुक्रवार को वर्षों पुराने बरगद के पेड़ की एक भारी शाखा अचानक गिरने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी.

टिकारी. टिकारी-गया मार्ग पर नगर क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज मोड़ के पास शुक्रवार को वर्षों पुराने बरगद के पेड़ की एक भारी शाखा अचानक गिरने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव निवासी नागेंद्र पासवान और पिंटू पासवान के रूप में हुई है. हादसे में दो अन्य राहगीर भी घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के समय दोनों मृतक टिकारी बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे थे. हादसे की सूचना पाकर टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार और सीओ मयंक शेखर दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला. लगभग तीन घंटे बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा. सड़क पर गिरे पेड़ को जेसीबी की मदद से हटाया गया, जिससे आवागमन फिर से शुरू हो सका. साथ ही पेड़ के अन्य कमजोर हिस्सों को भी काटा गया. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने अधिकारियों से बातचीत कर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक और 20-20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिलाया. सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क किनारे पेड़ों की नियमित जांच और छंटाई की मांग की. कांग्रेस नेता वाल्मीकि प्रसाद, बृजमोहन शर्मा और पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने और खतरनाक पेड़ों की जल्द छंटाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel