शव की पहचान में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, डोभी.
थाना क्षेत्र के कुशा गांव के समीप दादपुर नहर में गुरुवार को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंच कर कई बिंदु पर जांच की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. शव एक 40 वर्षीय युवक की है, जो नीले कलर का जींस व एक काला व ओरेंज रंग का टी शर्ट पहने है. हाथ में कड़ा व गले में चेन थी. शव को निकाल कर उसकी पहचान की कोशिश की गयी. लेकिन, तत्काल शव की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि एक से दो दिन पूर्व युवक की मौत हुई होगी. यह शव बहते यहां तक आया है. हत्या हुई है या डूबकर मौत हुई है, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा. तत्काल आसपास के थानों में शव की तस्वीर पहचान के लिए भेजी गयी है. सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है