गया न्यूज : मेयर व पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद ने किया माल्यार्पण
वरीय संवाददाता, गया.
शहर के वार्ड चार की कार्टन मिल स्थित आंबेडकर नगर महादलित टोले में डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता रजनीश कुमार झुना, वार्ड संख्या चार की पार्षद अनुपमा देवी, पूर्व पार्षद विनोद मंडल ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया. मौके पर मेयर ने कहा कि डॉ आंबेडकर का योगदान लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है. आज जयंती के अवसर पर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण होने से लोगों में खुशी है. पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि उनकी 135 वीं जयंती पर डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाना उनके किये गये कामों को हमेशा याद रखना है. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल, कृष्णा दास, विकास मित्र जय बाबू, सुरेश पासवान, मिथलेश पासवान, राजीव कुमार, चंद्रदेव दास, मिठू, मुन्ना चौधरी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है