27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : अमर्यादित भाषा के प्रयोग पर बवाल, हाथापाई होते-होते बची

Gaya News : शनिवार को आंबेडकर मार्केट स्थित जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला पर्षद की बैठक हंगामेदार रही.

गया जी. शनिवार को आंबेडकर मार्केट स्थित जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला पर्षद की बैठक हंगामेदार रही. बैठक निर्धारित समय से करीब 50 मिनट देरी से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (डीडीसी) नवीन कुमार और अन्य वरिष्ठ जिलास्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण शुरू हो सकी. बैठक की शुरुआत में जिप सदस्य कुंदन कुमार ने जिलास्तरीय अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर आपत्ति जतायी और बैठक को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा. इस पर कई पर्षद सदस्यों ने समर्थन जताया. हालांकि, अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के हस्तक्षेप और डीडीसी के पहुंचने के बाद बैठक प्रारंभ हो सकी.

कई विभागों पर आरोप, समीक्षा से नाखुश दिखे पार्षद

पिछली बैठक में दिये गये एजेंडों का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर सदस्यों ने बिजली, शिक्षा, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण समेत कई विभागों के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की. डीडीसी ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि अधिकतर अधिकारी पितृपक्ष मेला को लेकर आयोजित डीएम की बैठक में शामिल थे.

अवैध वसूली का मामला उठा, अधिकारी पर हमला होते-होते बचाबैठक के दौरान कुंदन कुमार ने कृषि कनेक्शन देने के नाम पर संवेदक द्वारा तीन से पांच हजार रुपये तक अवैध वसूली का आरोप लगाया. संबंधित विभाग के अधिकारी ने जवाब में कहा कि घूस क्यों दी गयी, शिकायत क्यों नहीं की? इस पर बहस बढ़ गयी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग शुरू हो गया. स्थिति तब बिगड़ गयी जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निजी सहायकों सहित कई सदस्य अधिकारी की कुर्सी तक पहुंच गये और मारपीट की नौबत आ गयी. बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन दो अधिकारियों को बैठक से बाहर कर दिया गया.

बिजली विभाग के दो अधिकारी किये गये बाहर

सदन की मांग पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को डीडीसी नवीन कुमार द्वारा सदन से बाहर किया गया. डीडीसी ने आश्वासन दिया कि इनके खिलाफ डीएम से कार्रवाई की सिफारिश की जायेगी. मीडिया को भी सदन से बाहर रहने का निर्देश दिया गया.

अंत में विकास योजनाओं व समस्याओं पर हुई चर्चा

पर्षद सदस्य श्वेता यादव ने पशुपालन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. कामेश्वर यादव व अन्य ने उद्योग विभाग से योजनाओं की जानकारी मांगी, जिस पर महाप्रबंधक वंदना कुमारी ने विस्तार से जानकारी दी. शरीफा कुमारी ने अपने क्षेत्र में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग रखी. कई सदस्यों ने जल-नल योजना और शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये.

मेडिकल कॉलेज की प्राथमिकता है बेहतर इलाज

मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने सदन को बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों को बेहतर इलाज देना उनकी प्राथमिकता है. साथ ही गुरुआ के कलौना पहाड़ की बंदोबस्ती सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला पर्षद अध्यक्ष नैना कुमारी ने की और उन्होंने सभी विभागों से जवाबदेही तय करने व योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel