मानपुर. पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देशन में मानपुर के ग्रामीण इलाकों में मवेशियों को खुरपका-मुंहपका से बचाव को लेकर टीके लगाये जा रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा केंद्र के चिकित्सक डॉ चंद्रकांत निराला ने बताया कि 32000 मवेशियों को टीका करने का आदेश दिया गया है. गांव-गांव टीकाकरण कर्मी पशुओं को टीका लगा रहे हैं. पशुओं को टीका के साथ अन्य रोग का भी उपचार हो रहा है. पशुपालकों को रोग नियंत्रण संबंधित जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ जयप्रकाश, पशुधन सहायक नरेंद्र कुमार, ओंकार सिंह समेत अन्य कर्मी लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है