21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरिया के डिब्बों में भरी 2700 लीटर स्पिरिट जब्त

बेलागंज थाना क्षेत्र स्थित पार्थ सारथी पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने की कार्रवाई

बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र स्थित पार्थ सारथी पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद की है. मौके से पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की दोपहर उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित स्पिरिट बेलागंज की ओर लायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बेलागंज थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पार्थ सारथी पेट्रोल पंप के समीप संदिग्ध वाहन को रोक लिया. वाहन की जांच के दौरान पाया गया कि उसमें प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपयोग में आने वाले 20 लीटर क्षमता के यूरिया के डिब्बों में स्पिरिट भरी हुई थी. जब चालक से स्पिरिट के संबंध में उचित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस ने वाहन सहित चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. वाहन से 20 लीटर के कुल 135 डिब्बे बरामद किए गये. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चालक मो आलम ने बताया कि वह स्प्रिट को झारखंड के चाईबासा से सीवान लेकर जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्पिरिट के साथ-साथ पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि मंगलवार की रात को भी बेलागंज थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel