बोधगया. महाबोधि मंदिर में सोमवार को आयोजित होने वाली 2569वीं बुद्ध जयंती समारोह को लेकर बोधगया क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मुख्य रूप से महाबोधि मंदिर क्षेत्र में व कालचक्र मैदान, जहां श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट लगाये हैं, मुख्य रूप से सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव करते हुए अतिरिक्त कैमरों को लगाये जाने का निर्देश दिया गया है. कालचक्र मैदान में श्रद्धालुओं के लिए भोजन व अन्य सुविधाओं के बहाल किये जाने के साथ ही मंदिर क्षेत्र में भी बीटीएमसी कार्यालय के पास स्वास्थ्य शिविर व पानी आदि के लिए काउंटर बनाये जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गया जंक्शन से बोधगया तक निशुल्क बस सेवा के साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल और सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार व रविवार से श्रद्धालुओं का जत्था बोधगया पहुंचने लगेगा व इनमें ज्यादातर श्रद्धालु महाराष्ट्र से ही होते हैं. जयंती समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे व इस अवसर पर बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षु, लामा व श्रद्धालु शामिल होंगे. आयोजन को लेकर बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है. बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी व मंदिर के केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद तैयारी का जायजा लेने में जुटे हैं . सुरक्षा के मद्देनजर बोधगया स्थित होटल, गेस्ट हाउस व गाड़ियों की जांच-पड़ताल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है