टिकारी. सड़क पर नाली का गंदा पानी व पइन का अतिक्रमण के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. इस बाबत सीओ के नाम एक पत्र लिखा गया है. यह मामला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवनपुर गांव का. ग्रामीण युगलेश शर्मा का कहना कि गांव को अन्य मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क पर ही नाली का गंदा पानी गिराया जा रहा है. इससे पूजा अर्चना के लिए आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन से इस समस्या का निदान करने की मांग की है. इस संबंध में सीओ मयंक शेखर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. गुरुवार को स्थल की जांच की जायेगी और नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है