मानपुर. मानपुर प्रखंड अंतर्गत उसरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नौधरिया में शनिवार की सुबह विद्यालय खुलते ही स्थानीय लोग टीचर की कार्यशैली से नाराज व अनियमित पठन-पाठक के खिलाफ हो-हल्ला मचाया और विद्यालय में ताला लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में पोस्टेड प्राचार्य व शिक्षक ड्यूटी सही तरीके से नहीं निभाते हैं. सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. इससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.
साजिश के तहत घटना को दिया है अंजाम : प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्राचार्य विमलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने साजिश के तहत इस काम को अंजाम दिया है, क्योंकि वह ग्रामीणों से अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन दर्ज रखने का दबाव बना रहे हैं. और वे अपने बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाई लिखाई कराते हैं. विद्यालय भवन का निर्माण कार्य नहीं हो रहा, क्योंकि विद्यालय की सरकारी जमीन पर ग्रामीण अतिक्रमणों ने अतिक्रमण कर लिया है. अंचलाधिकारी को जमीन सीमांकन के लिए पत्र देकर आग्रह भी किया हूं. विद्यालय के नाम पर एक मात्र कमरा है. उसमें ऑफिस से लेकर सभी वर्ग के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई करना काफी दिक्कत होती है. विद्यालय में कुल वर्ग एक से आठ तक 57 बच्चे नामांकित हैं. वहीं प्राचार्य लगाकर तीन शिक्षक पदस्थापित है. पीने के पानी से लेकर शौचालय तक नहीं है. विद्यालय का भवन काफी पुरानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है