22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : विष्णुपद व वेदी स्थलों की करायी जा रही साफ-सफाई

Gaya News : मोक्षधाम गया जी में आगामी छह सितंबर से आरंभ होने वाले 17 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

गया जी. मोक्षधाम गया जी में आगामी छह सितंबर से आरंभ होने वाले 17 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना जतायी गयी है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण करेंगे. पितृपक्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि मेले की मुख्य गतिविधियां विष्णुपद मंदिर परिसर में संचालित होंगी. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पूजा-पाठ, कर्मकांड व तर्पण में भाग लेंगे. इस कारण यहां की व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य जारी

श्री विट्ठल ने बताया कि विष्णुपद मंदिर परिसर और आसपास के वेदी स्थलों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, और मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। मंदिर परिसर में जहां-जहां टाइल्स टूटे हैं, उन्हें बदलवाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अतिरिक्त मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के लिए रंग-बिरंगे बल्बों से सजावट की जाएगी, जिससे रात्रि में आकर्षक दृश्य बन सके.

सामूहिक विमर्श और तैयारी

आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी लगातार गया पाल पंडा समाज के प्रतिनिधियों और अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं.श्री विट्ठल ने बताया कि हर विभाग को उसकी जिम्मेदारी सौंप दी गयी है और श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने के लिए भी विशेष योजनाएं बनायी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel