गया जी. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रदेश के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े का गया पहुचंने पर पार्टी के नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने अंगवस्त्र, विष्णु चरण चिह्न प्रतीक व बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि श्री तावड़े का संगठनात्मक अनुभव, नेतृत्व क्षमता एवं समर्पण भाव से बिहार में भाजपा को और अधिक मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है. उनका मार्गदर्शन पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है, विशेष रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए उनका अनुभव अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. विनोद तावड़े का राजनीतिक जीवन सादगी, निष्ठा और कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण से भरा रहा है. उनका व्यवहारिक दृष्टिकोण और संगठनात्मक कौशल पार्टी के सभी स्तरों पर अनुकरणीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है