गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में तेज आंधी-तूफान से कहीं दीवार गिरी, तो कहीं एस्बेस्टस गिरकर चकनाचूर हो गया. इससे कई परिवार बेघर हो गये. जानकारी के अनुसार, अमरपुर गांव में तेज आंधी से किसान अजय सिंह का छप्पर गिरकर चकनाचूर हो गया. इससे पूरा परिवार बेघर हो गया. वहीं सिद्धार्थपुर गांव में रीता देवी का मकान गिरकर ध्वस्त हो गया. इस दौरान उसके बच्चे भी चोटिल हो गये. इसके अलावा नवाबचक गांव के समीप मुख्य सड़क पर बडा वृक्ष गिर गया. इससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. इधर, गुरुआ बाजार में भी आंधी तूफान से फुटपाथी दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है