गया जी. गया रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम परिसर में बुधवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में मालगोदाम में काम करनेवाले मजदूरों, व्यवसायियों और रेलवे अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक का उद्देश्य कामकाज को दुरुस्त करना और मजदूरों को उनके कार्य में सुधार के लिए प्रोत्साहित करना था. बैठक में मालगोदाम के पर्यवेक्षक सुलेंद्र कुमार, वाणिज्य पर्यवेक्षक शैलेश कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव उपस्थित रहे. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने मजदूरों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी, ताकि समय पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. मालगोदाम के पर्यवेक्षक सुलेंद्र कुमार ने मजदूरों को कामकाज के दौरान सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल कर मजदूर न केवल सुरक्षित रहेंगे, बल्कि उनका काम भी अधिक कुशलता से हो सकेगा. वाणिज्य पर्यवेक्षक शैलेश कुमार ने मजदूरों को काम के दौरान गुणवत्ता और मात्रा का ध्यान रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और मापदंडों के अनुरूप काम करने से माल गोदाम की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बैठक के दौरान मजदूरों ने अपने सवाल और समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं, जिनका समाधान मौके पर ही किया गया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मजदूरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जायेगा और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है