इमामगंज. प्रखंड में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मोरहर, सोरहर और लब्जी नदियों में जलस्तर बढ़ने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, जबकि आहर-पोखरों में भी पानी भर गया है. बारिश के कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन के कमरों में पानी भर गया है, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी परेशानी हो रही है. कागजात के नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है. बुद्धिजीवियों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही यह भवन तैयार हुआ था, लेकिन अब जलजमाव और रिसाव से इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों ने भवन की मरम्मत की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पानी जमा होने की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है