26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपर मोरहर नहर में पहुंचा पानी, किसानों के चेहरे खिले

धान की रोपाई को मिली नयी रफ्तार

धान की रोपाई को मिली नयी रफ्तार

प्रतिनिधि, गुरुआ.

लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच बुधवार की रात से ही अपर मोरहर नहर में पानी का प्रवाह शुरू हो गया है. जैसे ही नहर में पानी बहना शुरू हुआ, वैसे ही किसानों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. खेतों की प्यास बुझाने वाले इस पानी को देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे और गांवों में मानों त्योहार सा माहौल बन गया. किसान विनोद प्रसाद ने उत्साहित होकर बताया कि इस नहर में पानी आने से सैकड़ों गांवों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. खासकर, गुरुआ प्रखंड की पलुहारा, बरमा, दुब्बा, गुरुआ, सिमारु व रघुनाथखाप आदि पंचायत के गांवों में किसानों को लाभ मिलेगा. अब धान की रोपाई तेजी से शुरू हो सकेगी और सिंचाई की चिंता खत्म हो जायेगी. कई किसानों ने कहा कि पिछले दिनों सूखाग्रस्त हालात व पानी की किल्लत के कारण खेती की योजनाएं अधर में थीं. लेकिन, अब नहर में पानी आने से फसल की उम्मीदें मजबूत हुई हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस बार की बरसात व नहर से मिली सिंचाई सुविधा मिलकर पूरे क्षेत्र की कृषि को नयी ऊर्जा देंगे. खेतों में पानी भरते ही किसान तैयारियों में जुट गये हैं और चारों ओर आशा की हरियाली झलकने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel