22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकजुट होकर गया जंक्शन पर करेंगे कामकाज

सीनियर कमांडेंट ने किया गया जंक्शन का निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश

सीनियर कमांडेंट ने किया गया जंक्शन का निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश

संवाददाता, गया जी.

डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (सीनियर कमांडेंट) जेथिन बी राज ने गया जंक्शन का गुरुवार की शाम निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित सभी जवानों को निर्देश दिया कि वे एकजुट होकर गया जंक्शन पर काम करें और श्रावणी मेले को सफलतापूर्वक पूरा करें. सीनियर कमांडेंट ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया जंक्शन पर आते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आरपीएफ जवानों को निर्देश दिया कि वे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करें. यहीं नहीं, आने वाले पितृपक्ष मेले की भी तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेले के दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया जंक्शन पर आयेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. आरपीएफ जवानों को निर्देश दिया कि वे पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि आरपीएफ जवानों की भूमिका श्रावणी मेले और पितृपक्ष मेले के दौरान बहुत महत्वपूर्ण होगी और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करेंगे प्रयास

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने जेथिन बी राज के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे श्रावणी मेले और पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि गया जंक्शन पर आरपीएफ जवानों की उपस्थिति से श्रद्धालुओं को सुरक्षा और सुविधा का अहसास होगा. वे अपने मेले के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करेंगे और अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजा-अर्चना कर सकेंगे. इसके बाद आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट सात बजे वंदे भारत से डीडीयू के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel