गया जी. दो दिनों से मौसम सामान्य चल रहा है. बारिश नहीं हो रही है. किसानों के ललाट पर परेशानी के पसीने दिख रहे हैं. अभी खरीफ का मौसम है. ऐसे में बारिश पर्याप्त नहीं होने से धान की खेती पर इसका सीधा असर पड़ेगा. मई व जून महीने में भी पर्याप्त बारिश नहीं हो पायी है. इसकी वजह से धान के बीज की बुआई समय पर नहीं हो पायी है. कई जगह तो बिचड़े भी अभी सही से नहीं उग पाये हैं. मंगलवार की शाम रिमझिम बारिश छिटपुट जगहों पर हुई थी. बुधवार को दिन भर कड़ी धूप व गर्मी रही. अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है