कोंच.
अखिल भारतीय किसान महासभा की बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा का शनिवार को भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव व जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव ने की. मौके पर भाकपा माले के सांसद राजाराम सिंह, विधायक गोपाल प्रसाद, रामबली सिंह और कई लोग मौजूद थे. राजकीय मध्य विद्यालय धरहरा मठ में आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी. भोजन पश्चात जनसभा के मुख्य वक्ता काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि आज बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है. भाजपा जदयू ताकतों को बैठाया था. इस मौके पर धनंजय कुमार, जयनंदन शर्मा, रीता वर्णवाल, रवि कुमार, दारा सिंह, उपेंद्र यादव, राम विजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है