22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गया में 30 बीघा फसल जलकर हुई राख, किसान हुए बदहवास

Bihar News: गया जिले के मानपुर प्रखंड में शुक्रवार को भीषण आग ने 30 बीघा में लगी गेहूं की फसल को राख कर दिया. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग बुझाने में देर हुई और 28 किसानों की सालभर की मेहनत पलभर में जलकर खाक हो गई.

Bihar News: बिहार के गया में मानपुर प्रखंड के सनौत पंचायत अंतर्गत दुधइला और कठौतिया गांव के बधार में शुक्रवार दोपहर एक भीषण अगलगी की घटना में करीब 30 से 35 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग सबसे पहले आहार के पींड पर उगी झाड़ियों में लगी जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गई और खेतों तक फैल गई.

तेज हवा ने बढ़ाई आग की तीव्रता

घटना के समय तेज हवा चल रही थी जिससे आग पर काबू पाना और कठिन हो गया. आग की लपटों ने इतनी तेजी से खेतों को अपनी चपेट में लिया कि देखते ही देखते गेहूं की फसल जलने लगी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, तब तक हो चुका था भारी नुकसान

ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग ने कई किसानों की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि कुल 28 किसानों की फसल जल गई है जिससे करीब 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता

घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि पीड़ित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा. उधर, कांग्रेस नेता रंजीत सिंह ने सरकार से आपदा राहत कोष से अविलंब सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है.

ये भी पढ़े: ट्रेन में छुपाकर ले जाई जा रही थी विदेशी शराब, दानापुर RPF ने किया बड़ा खुलासा

किसानों में रोष और निराशा

गांव के किसानों में इस अगलगी की घटना को लेकर गहरा रोष और मायूसी है. गेहूं की कटाई का समय नजदीक था, ऐसे में फसल की पूरी बर्बादी ने उन्हें आर्थिक रूप से झकझोर दिया है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र सर्वेक्षण कर क्षति का उचित आकलन कर मुआवजे की मांग की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel