Bihar News: बिहार के गया में मानपुर प्रखंड के सनौत पंचायत अंतर्गत दुधइला और कठौतिया गांव के बधार में शुक्रवार दोपहर एक भीषण अगलगी की घटना में करीब 30 से 35 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग सबसे पहले आहार के पींड पर उगी झाड़ियों में लगी जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गई और खेतों तक फैल गई.
तेज हवा ने बढ़ाई आग की तीव्रता
घटना के समय तेज हवा चल रही थी जिससे आग पर काबू पाना और कठिन हो गया. आग की लपटों ने इतनी तेजी से खेतों को अपनी चपेट में लिया कि देखते ही देखते गेहूं की फसल जलने लगी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, तब तक हो चुका था भारी नुकसान
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग ने कई किसानों की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि कुल 28 किसानों की फसल जल गई है जिससे करीब 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि पीड़ित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा. उधर, कांग्रेस नेता रंजीत सिंह ने सरकार से आपदा राहत कोष से अविलंब सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है.
ये भी पढ़े: ट्रेन में छुपाकर ले जाई जा रही थी विदेशी शराब, दानापुर RPF ने किया बड़ा खुलासा
किसानों में रोष और निराशा
गांव के किसानों में इस अगलगी की घटना को लेकर गहरा रोष और मायूसी है. गेहूं की कटाई का समय नजदीक था, ऐसे में फसल की पूरी बर्बादी ने उन्हें आर्थिक रूप से झकझोर दिया है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र सर्वेक्षण कर क्षति का उचित आकलन कर मुआवजे की मांग की है.