22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : मोबाइल चोरी के बाद गूगलपे से साइबर ठगी, खाते से उड़ाये ₹94,600

Gaya News : साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी संदीप कुमार सिंह के मोबाइल की चोरी कर उसके माध्यम से ₹94,600 की अवैध निकासी कर ली.

गया जी. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी संदीप कुमार सिंह के मोबाइल की चोरी कर उसके माध्यम से ₹94,600 की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित ने गया जी शहर स्थित साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित संदीप कुमार सिंह, जो कि एक ट्रैक्टर कंपनी में बिहार सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि वे काम के सिलसिले में नयी दिल्ली गए हुए थे. इस दौरान आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर किसी ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया. मोबाइल चोरी की घटना के संबंध में उन्होंने दिल्ली क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद, उनके गूगल पे से लिंक बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने ₹94,600 की अवैध निकासी कर ली. पीड़ित के अनुसार, ठगी करने वालों ने पहले दानिश नामक एक व्यक्ति को दो बार में ₹5,050 और ₹60 ट्रांसफर किया. हालांकि, दानिश ने तत्परता दिखाते हुए वह राशि तुरंत पीड़ित के खाते में वापस कर दी. इसके बावजूद, उनके खाते से ₹94,600 की अवैध निकासी कर ली गयी. इस मामले में गया साइबर थाने की टीम जांच में जुट गयी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी राशि की निकासी कैसे हुई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel