26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आपसी विवाद बढ़ा तो पत्नी ने पति की जीभ काटकर किया अलग, हायर सेंटर करना पड़ा रेफर

Bihar Crime: बिहार में आपसी विवाद बढ़ा तो पत्नी ने अपने पति की जीभ को काटकर ही अलग कर दिया. जख्मी पति को अस्पताल भेजा गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Bihar Crime: गयाजी के खिजरसराए थाना क्षेत्र में मामूली बात पर शुरू हुई बहस ने ऐसा हिंसक रूप लिया कि पत्नी ने अपने पति की जीभ ही काट दी. इतना ही नहीं, हैरान करने बात यह है कि अपने पति के कटे हुए जीभ को पत्नी निगल भी गई. पति की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पति-पत्नी भिड़े, पति की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, लेकिन देखते ही देखते यह कहासुनी हिंसक हो गई. जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दे दिया. फ़िलहाल जख्मी पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी भी है.आज के समय में घरेलू रिश्तों में तनाव जिस तरह बढ़ता जा रहा है वो कितना खतरनाक रूप ले सकता है, इस घटना से समझा जा सकता है.

ALSO READ: मोतिहारी में थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, SP ने इस वजह से कर दी बड़ी कार्रवाई

पति की हालत गंभीर

पत्नी से झड़प में जीभ गंवाने के बाद पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान छोटे दास के रूप में हुई है. उनके परिजनों ने बताया की छोटे दास की हालत बहुत गंभीर है और उसे काफ़ी ब्लीडिंग भी हो रही थी. जिसके बाद प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

अब तक नहीं हुई थाने में शिकायत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के 24 घंटे गुजरने के बाद भी खिजरसराय थाना में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है. कार्रवाई के लिए पुलिस शिकायत दर्ज होने के इंतजार में है. हालांकि, खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी का इलाज हुआ है और यहां से रेफर किया गया है.

जयश्री आनंद की रिपोर्ट

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel