24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोड़ें….बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर की सुख समृद्धि की कामना

सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में आस्था का लगा मेला

दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में पूरे दिन आस्था का मेला लगा रहाफोटो- गया- संजीव- 205 से 208संवाददाता, गया जी

सावन की दूसरी सोमवारी पर सोमवार को शहर सहित जिले के शिव मंदिरों में पूरे दिन आस्था का मेला लगा रहा. बाबा भोले नाथ के हजारों भक्तों ने शिव मंदिरों में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना, आराधना व उपासना कर अपने व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. मंदिरों में श्रद्धालु मनोवांछित फल की प्राप्ति को लेकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप व रुद्राभिषेक भी किया. मार्कंडेय महादेव मंदिर सहित शहर के कई अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यों ने श्रद्धालुओं की कतार लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया. आदि पिता महेश्वर महादेव मंदिर, वृद्ध परमपिता महेश्वर शिव मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, ब्राह्मणी घाट स्थित बाबा फलकेश्वर नाथ शिव मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर, महादेव घाट स्थित महादेव मंदिर, टिकारी रोड स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, रामशिला पहाड़ की निचली सतह पर स्थित स्फटिक महादेव मंदिर, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के कई अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवाजाही होती रही.

कई शिवालयों में भगवान शिव का हुआ भव्य श्रृंगार

सावन की दूसरी सोमवारी पर रामशिला पहाड़ स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर, आदि पिता महेश्वर शिव मंदिर सहित शहर के कई शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान शिव का विशेष पूजन, महाआरती व शृंगार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel