प्रतिनिधि, फतेहपुर.
गया कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर-वंशी नाला रेलखंड के रातों गांव के पास ट्रेन कप चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आप रेलखंड के पोल संख्या 438/19-21 के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गयी. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी फतेहपुर थाने की पुलिस को गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटे गया स्थित शीतगृह में रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है