रोशनगंज के बिहरगाईं गांव की घटना
सासा ने कहा-महिला ने फंदा लगाकर की खुदकुशीमायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
पति और ससुर घर छोड़ कर फरारप्रतिनिधि, बांकेबाजार.
रोशनगंज थाना क्षेत्र के बिहरगाईं गांव के रहने वाले राजू मंडल की 21 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, मृतका के मायके वाले ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. इस घटना के बाद रोशनगंज पुलिस मृतका की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिहरगाईं गांव में राजू मंडल की पत्नी रेणु देवी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो रेणु देवी का शव एक चारपाई पर पड़ा हुआ था. पूछने पर उसकी सास ने बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शव को हम लोग फांसी से उतारकर नीचे रखे हैं. मृतका के पति व ससुर घर से फरार थे.फोरेंसिक टीम ने जुटाये नमूने
इधर, रेणु देवी के मायके वाले ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटनास्थल पर शेरघाटी एएसपी पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए रोशनगंज पुलिस को कई दिशा-निर्देश दिये है. एफएसएल औरंगाबाद की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि, इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है