आरपीएफ ने बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंपा
संवाददाता, गया जी.
गाड़ी संख्या 12322 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस से गुरुवार को अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के पास एक महिला चलती ट्रेन से गिर गयी. महिला की पहचान मधुबाला सिंह के रूप में हुई है, जो अपनी पांच वर्षीय बेटी वैष्णवी राशि के साथ यात्रा कर रही थी. हादसे की सूचना धनबाद निवासी पंकज सिंह ने आरपीएफ को दी. पंकज सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ट्रेन से गिर गयी है और बेटी व सामान ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी के पास है. सूचना मिलने के बाद ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय तिग्गा और उनकी टीम ने ट्रेन के गया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचने पर कोच एम वन से बच्ची और सामान बरामद किया और उन्हें रेसुब पोस्ट गया में सुरक्षित रखा गया. बाद में बच्ची के मामा मिथिलेश कुमार आये, जिनकी पहचान और दस्तावेज जांच के बाद बच्ची और सामान उन्हें सौंप दिया गया. बच्ची ने भी मामा की पहचान की और उनके साथ जाने की इच्छा जताई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है