गया जी. गाड़ी संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी की गंभीर घटना सामने आयी है. महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपित युवक ने उसके साथ बहस और दुर्व्यवहार भी किया. पीड़िता ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना रेल पुलिस टीम को दी. सूचना मिलते ही, जैसे ही ट्रेन गया रेलवे स्टेशन पर पहुंची, रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और छेड़खानी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अरवल जिले के कुड़िया थाना क्षेत्र निवासी राजमोहन कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद निवासी एक महिला ने आरोपित के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. रेल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है