27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकेबाजार के सैफगंज में महिलाएं ले रही हैं चूड़ी बनाने का प्रशिक्षण

सर्व सेवा समिति संस्था व एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चले डीप डाइव परियोजना में महिलाओं को आजीविका बढ़ाने के लिए चूड़ी बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत सैफगंज पुस्तकालय भवन में हुआ.

बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र में सर्व सेवा समिति संस्था व एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चले डीप डाइव परियोजना में महिलाओं को आजीविका बढ़ाने के लिए चूड़ी बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत सैफगंज पुस्तकालय भवन में हुआ. सर्व सेवा समिति संस्था प्रखंड प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि संस्था गांव-गांव महिलाओं को संगठित व आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. महिलाओं के लिए अनेक रोजगार के अवसर व सहायता प्रदान की जाती है. आदर्श महिला विकासवलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की अध्यक्ष द्रौपदी देवी ने बताया कि संस्था के माध्यम से अनेक महिला समूह ने अच्छा विकास किया है. अपना और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर बनायी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करनेवाली महिलाओं को रोजगार के लिए माहौल व संभावना शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा कम मिलती है. संस्था के द्वारा योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वयं सहायता समूह को बेहतर लाभ दिया जा रहा है. चूड़ी बनाने का प्रशिक्षण एक-दूसरे की प्रगति और भविष्य की योजनाओं का आदान-प्रदान कर महिलाएं और बेहतर भविष्य बना सकती हैं. स्वयं आत्मनिर्भर हो सकती हैं. सर्व सेवा समिति संस्था जिला प्रबंधक रजनी भूषण ने बताया कि गांव की महिलाओं को चूड़ी लेने के लिए शहर की ओर नहीं जाना होगा और कम दामों में अच्छी क्वालिटी की चूड़ी बेचेंगी और एक अच्छी खासी आमदनी होगी. कोलकाता के अबरार अली व फॉर एस इंडिया की सुशांत पुष्कर, रमेश रंजन, रमाकांत टीम मौके पर चूड़ी की प्रशिक्षण ले रहे महिलाओं से मिलकर विस्तार से समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel