24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने स्कूल में लगाये पौधे, किताबें की भेंट

जकीय मध्य विद्यालय कोसडिहरा में आयोजन

जकीय मध्य विद्यालय कोसडिहरा में आयोजन

वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी.

इनरव्हील क्लब ऑफ गया जी की अध्यक्ष दुर्वा सहाय व सचिव डॉ मंजू सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय कोसडिहरा में तीन महत्वपूर्ण सेवा परियोजनाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गयीं. इनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, किशोरियों की स्वास्थ्य शिक्षा व छात्रों का ज्ञानवर्धन रहा. रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी के संयुक्त सहयोग से विद्यालय परिसर में 50 पौधे लगाये गये. पौधारोपण का यह अभियान पर्यावरण संवर्द्धन व हरित वातावरण निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास रहा. आइएसओ प्रतिभा गुप्ता ने आयोजित पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं विजेता रहे. इनमें काजल कुमारी, नेहा कुमारी, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार शामिल हैं. विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकें भेंट की गयीं, जो किशोर बालिकाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता एवं देखभाल जैसे आवश्यक विषयों पर केंद्रित हैं. यह प्रयास बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम रहा. इस अवसर पर पीडीसी किरण प्रकाश, आइपीपी तृप्ति गुप्ता, पीपी राज कौर, पीपी उषा राज व समीक्षा समेत अन्य मौजूद रहे. सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. उक्त जानकारी क्लब की एडिटर शीतल गुप्ता ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel